नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- टाटा मोटर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू + इंटरनेशनल मार्केट) बढ़कर 1,44,397 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि की 1,30,753 यूनिट्स से करीब 10% ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- एक झटके में Rs.45000 सस्ती हो गई ये SUV, दिवाली के मौके पर सिर्फ इतने में मिल रहीसितंबर बना टाटा के लिए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग महीना सितंबर 2025 में कंपनी ने कुल 60,907 पैसेंजर व्हीकल्स की डिलीवरी की, जिसमें सिर्फ घरेलू बाजार की बिक्री 59,667 यूनिट्स रही। सबसे बड़ी छलांग EV सेगमेंट में देखने को मिली। सितंबर 2025 में टाटा (Tata) की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 9,191 यूनिट्स तक पहुंची, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी है। इलेक्ट...