नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- हुंडई मोटर कंपनी और किआ कॉर्प ने मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 2025 की पहली तीन तिमाहियों में हुंडई और किआ ने संयुक्त रूप से दुनियाभर में 831,933 हाइब्रिड व्हीकल बेच दिए। ये साल-दर-साल 27.2% की वृद्धि है। इस गति से पूरे साल की बिक्री आराम से 11 लाख यूनिट को पार कर सकती है। जिससे हाइब्रिड कई बाजारों में नई मुख्यधारा की पसंद बन जाएगी। यह बदलाव अचानक नहीं हो रहा है। ग्लोबल ईवी प्रोत्साहनों में मंदी, बढ़ती बैटरी लागत और टैरिफ अनिश्चितता के साथ, खासकर अमेरिका में ग्राहकों को बीच का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। हाइब्रिड कारें, अपने तमाम समझौतों के बावजूद अब पारंपरिक ICE परिचितता और EV इफिसियंसी के बीच एक सुखद स्थिति में हैं। यह भी पढ़ें- इस लग्जरी कार का पहला फोटो आया सामने, इस ट्विस्ट के साथ जारी...