नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नया इतिहास रच दिया है। कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e ने लॉन्च के सिर्फ 5 महीनों में 20,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इन दोनों मॉडलों ने अब तक भारतीय सड़कों पर 9.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, जो EV पर ग्राहकों के भरोसे का बड़ा सबूत है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने विक्टोरिस CNG के माइलेज से पर्दा उठाया, 1Kg में 27Km से ज्यादा दौड़ेगीEV को लेकर बदल रही सोच अब तक भारत में EVs को सिर्फ शहरों में छोटी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त माना जाता था। लेकिन BE 6 और XEV 9e ने इस धारणा को बदल दिया है। ये दोनों SUVs INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। ये 500+ किमी. की रियल-वर्ल्ड रेंज देती है। इसको DC फास्ट चा...