नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई जेन की किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भारत में ग्लोबली पेश किए जाने के तुरंत बाद अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने 2 जनवरी 2026 को इसकी कीमतें घोषित करने का फैसला किया है। अगर आप नई सेल्टोस (Seltos) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि टाटा सिएरा (Tata Sierra) की इस रायवल SUV में क्या कुछ खास मिलेगा? आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस को सड़क पर दौड़ाया, तो माइलेज ने खोल दी सारी पोल!12 नए और प्रीमियम कलर ऑप्शन किआ (Kia) इस बार सेल्टॉस (Seltos) को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रही है। SUV अब कुल 12 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी, जिनमें 4 बिल्कुल नए शेड और 2 ड्यूल-टोन वर्जन शामिल हैं। Bold in style.Outstanding in every way.Seltos is bringing X-Line and GT-Line along for the ri...