नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Top 10 performer stocks 2025: रिटर्न के मामले में दिग्गज कंपनियों के शेयरों पीछे छोड़ चुके सोना-चांदी भी 10 शेयरों के आगे पानी मांग रहे हैं। सोना पिछले एक साल में लगभग 70-78% और चांदी 130-144% तक बढ़ी है। वहीं, भारतीय शेयर मार्केट के स्मॉल-कैप सेगमेंट में निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। हालिया डेटा के मुताबिक, स्वदेशी इंडस्ट्रीज (Swadeshi Ind) ने पिछले एक साल में जबरदस्त 5,378% रिटर्न देकर सभी को चौंका दिया है। वर्तमान कीमत 156.80 रुपये पर पहुंच चुकी है। इस दौरान स्टॉक ने रॉकेट की स्पीड से उछाल मारा। इसके ठीक पीछे मिडवेस्ट गोल्ड (Midwest Gold) ने 3,853% का रिटर्न दिया, जिसकी कीमत अब 4,580 रुपये तक पहुंच गई। सुमीत इंडस्ट्रीज (Sumeet Ind) ने 3,819% रिटर्न के साथ लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। ये आंकड़े दिखाते ह...