नई दिल्ली, जून 14 -- निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग कारों की टेस्टिंग भी भारतीय सड़कों पर धड़ल्ले से चल रही है। कंपनी की अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। इसके अलावा, इनमें पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही ऐसी ही 10 कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट महिंद्रा अगस्त में अगली पीढ़ी की बोलेरो या बोलेरो नियो को पेश करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि एसयूवी में 1.5L डीजल ...