नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- गूगल ने साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने नंबर 1 पर जगह बनाई है। ये अनन्या पांडे के कजिन भाई आहान पांडे की डेब्यू फिल्म थी। इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 842 करोड़ रुपये कमाए थे, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी तहलका मचा दिया था। आइए दूसरे फिल्मों के बारे में बताते हैं।टॉप 10 लिस्ट में सरप्राइज एंट्रीज 2. कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1 - ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म 2025 में पैन-इंडिया रिलीज हुई। मिथोलॉजिकल थीम और दिलजीत दोसांझ के गाने ने इसे हाई ग्रॉसिंग बनाया। 3. कूली - रजनीकांत स्टारर 'कूली' में आमिर खान, नागार्जुन जैसे स्टार्स ने कैमियो किया था। 4. वॉर 2 - जूनियर एनटीआर की वजह से इस फिल्म को हाइप मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस फेल हो गई थी। 5. सनम ...