नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अगर आप भी Apple Watch का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। ऐप्पल ने कथित तौर पर पुरानी जनरेशन की ऐप्पल वॉच चला रहे कुछ यूजर्स को लगभग 1,750 रुपये (लगभग 20 डॉलर) का भुगतान करना शुरू कर दिया है। यह भुगतान अमेरिका में कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे के सेटलमेंट के बाद किया गया है। यह मुकदमा ऐप्पल वॉच के शुरुआती मॉडलों में आ रही बैटरी फूलने की समस्या को लेकर दायर किया गया था। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते भुगतान प्रीपेड मास्टरकार्ड कार्ड के रूप में ईमेल के जरिए भेजे जा रहे हैं। इसलिए, अगर आपको अचानक अपने इनबॉक्स में स्मिथ एट अल. वी. ऐप्पल इंक. सेटलमेंट का जिक्र करते हुए एक डिजिटल प्रीपेड कार्ड के साथ कोई मैसेज मिले, तो हो सकता है कि यह ऐप्पल की ओर से दिए जा रहे भुगतान में आपका हिस्सा हो।किन यू...