कुशीनगर, अक्टूबर 28 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय वैज्ञानिक नवाचार के इतिहास में सोमवार का दिन यादगार हो गया। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के जीरो बंधा स्थित जंगलपट्टी राष्ट्रीय इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया स्टूडेंट कंप्टीशन-25 के पहले दिन देश भर से आए युवा वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित चार कैनसैट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस आयोजन को इन-स्पेस के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने उत्तर भारत में पहली बार हुई एक साथ चार कैनसैट की सफल लॉन्चिंग बताया। सुबह 7:30 बजे, देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद शशांक मणि और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने झंडी दिखाकर कैन सैट लदे वाहन को वर्किंग एरिया से लॉन्च पैड के लिए रवाना किया। छठ पर्व को देखते हुए आम लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सोमवार को निर्धारित ...