सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना की ओर से इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के तहत मंगलवार को मिठवल ब्लॉक के रामफुलारे इंटर कॉलेज डढ़िया में छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान और उसके बेहतर प्रबंधन के तरीकों की जानकारी दी गई। निबंध, कला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में अंजली चौहान प्रथम, अनामिका पाठक द्वितीय और मुस्कान प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी में शिवानंद सोनी प्रथम, प्रिंशी द्वितीय और खुशबू तृतीय रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में शिवांगी को पहला, सायमा खान को दूसरा और रेशमी कनौजिया को तीसरा स्थान मिला। सभी विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गय...