मैनपुरी, अगस्त 26 -- बरसात में जिले के विभिन्न मार्गों की सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। जगह-जगह झाड़ियां उग आयी हैं और कहीं सड़क पर तो कहीं सड़क के किनारों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। कुछ सड़कें तो ऐसी भी हैं जिन पर बने पुलों के एप्रोज मार्ग पुल के किनारों पर गड्ढे में बदल गए हैं और वाहनों को खराब कर रहे हैं। अधिकारियों को इस संबंध में बताया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ब्लाक मुख्यालयों को जोड़ने वाले लगभग सभी मार्गों पर झाड़ियों का घेरा आधी सड़कों तक आ गया है। जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न मार्गों पर उग आयी झाड़ियां वाहन चालकों, साइकिल सवार और पैदल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। झाड़ियों के साथ ही सड़कें बारिश में कट गई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सबसे अधिक मार्गों पर बने पुलों की एप्रोच धंस गई ह...