नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी टाटा सिएरा (Tata Sierra) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.40 लाख रुपये रखी है। बता दें कि टाटा सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी। जबकि डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से मिलने लगेगी। मार्केट में सिएरा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा। टाटा सिएरा की सबसे खास बात है कि इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं सिएरा में मौजूद ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में विस्तार से।ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड एसयूवी के केबिन में कदम रखते ही सबसे पहले नजर जाती है TheatrePro ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है। तीनों स्क्रीन, ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल इंफोटेनमेंट और पैसे...