प्रयागराज, मार्च 22 -- उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों को अब अपनी समस्याओं के लिए टेबल दर टेबल नहीं भटकना होगा। सभी की समस्याओं के लिए रेलवे के पर्सनल विभाग ने सिंगल विंडो सिस्टम को लागू कर दिया है। मुख्यालय स्तर पर हुई इस सुविधा की शुरुआत वर्तमान में कर्मचारी ले रहे हैं। इसे एनसीआर जोन के तीनों मंडलों में एक साथ शुरू किया जा रहा है। इस सुविधा को शुरू करने के साथ ही अब कर्मचारियों की समस्या का निस्तारण महज 15 दिन के भीतर होगा। उत्तर मध्य रेलवे के तीन मंडलों में कुल 64 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की नौकरी से लेकर रिटायरमेंट के बाद तक तमाम समस्याएं होती हैं। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अब तक कर्मचारी पत्र व्यवहार करते थे तो पहली से लेकर आखिरी टेबल तक तमाम चक्कर काटने पड़ते थे। खुद अफसरों का कहना है कि अलग- अलग श्रेणियों में...