भभुआ, फरवरी 1 -- ऑनलाइन डिलीवरी व फ्रीलॉसिंग का काम करने वालों का बनेगा कार्ड केंद्रीय वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करने के दौरान सदन में की घोषणा (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट- 2025 में घोषणा की है कि अब गिग वर्कर्स यानी छोटे-मोटे काम काम करनेवाले लोगों को भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। इससे उनके परिवार के बीमार सदस्यों का भी देश के चिन्हित अस्पतालों में गंभीर रोग का इलाज मुफ्त में हो सकेगा। सरकार इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा देती है। इस योजना को लाभ ऑनलाइन डिलीवरी या फिर फ्रीलांसिंग का काम करनेवाले लोगों को मिल सकेगा। बताया गया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी संचालित करती है। इ...