नई दिल्ली, जुलाई 7 -- सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। ये पूरा महीना भगवान शिव की भक्ति को समर्पित होता है। खासतौर पर सावन का सोमवार बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। यूं तो सावन के सोमवार का व्रत बहुत ही पवित्र माना जाता है, लेकिन यह व्रत सबके लिए फायदेमंद हो यह जरूरी नहीं। दरअसल कुछ ऐसी हेल्थ कंडीशंस होती हैं, जिसमें सावन के सोमवार का व्रत रखना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। कुछ खास स्थितियों में व्रत सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है और गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है। इसलिए सावन के सोमवार का व्रत रखने से पहले यह जरूर जान लें की...