नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धनतेरस के दिन लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। इस मौके पर दूसरे दलों से आए कई नेताओं ने जहां सपा ज्वाइन की वहीं पार्टी से जुड़े लोकगायकों-कलाकारों द्वारा तैयार समाजवादी संगीत भी सुनवाया गया। त्योहारी सीजन में बुलाई गई इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश ने भाजपा और विरोधियों पर हमले तो बोले लेकिन वो हंसी-मजाक के मूड में भी दिखे। इसी मूड में त्योहारों में मिलने वाले उपहारों और कार्यक्रमों में नेताओं को पहनाए जाने वाले मुकुटों पर उन्होंने जो कुछ कहा उस पर हॉल में खूब ठहाके लगे। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जानें क्या हुआ है धनतेरस, दिवाली पर हमें भी बहुत गिफ्ट मिला है। हालांकि हमने...