मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद की दो चीनी मिलें किसानों का गन्ना भुगतान की 50 करोड़ से ज्यादा रकम नहीं चुका रहीं। बिलारी मिल पर एफआईआर के बाद भी मिल वालों से गन्ना विभाग भुगतान करवाने में नाकाम है। ऐसे में मुरादाबाद जनपद का भुगतान प्रतिशत 97 पर अटका है। बिलारी चीनी मिल पर कुछ दिन पहले भुगतान नहीं करने और 12 करोड़ का बगास टैगिंग नियमों के विरुद्ध बेचने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद भी चीनी मिल पर कोई असर नहीं पड़ा। फुटकर में भुगतान किया पर अभी बल्क में भुगतान बाकी है। किसान लगातार आंदोलित हैं पर राणा ग्रुप की चीनी मिलें इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहीं। बिलारी मिल पर 39 करोड़ और बेलवाड़ा पर 11 करोड़ लगभग की बकाएदारी है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जल्द शेष भुगतान के लिए प्रयास किया जा रहा है। किसानों का भुगतान जल्द हो इसके लिए प्...