नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- अगर आपका बजट 5,000 रुपये से कम है और आप घर के लिए माइक्रोवेव खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको टॉप 5 ऑप्शन्स की जानकारी दे रहे हैं। यह उन लोगों के लिए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है, जो लगभग हर रोज खाना गर्म करने या डीफ्रॉस्ट करने जैसे बेसिक काम करना चाहते हैं। इस रेंज में आपको छोटे सोलो माइक्रोवेव ओवन मिलते हैं, जिनकी कैपेसिटी लगभग 17-20 लीटर होती है। ऐसे माइक्रोवेव्स कम बिजली इस्तेमाल करते हैं और छोटे परिवार, स्टूडेंट्स या सिंगल यूजर्स के लिए परफेक्ट हैं। इसकी कीमत 8,500 रुपये है। इसे 41% डिस्काउंट के साथ 4,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 19 लीटर का सोलो माइक्रोवेव ओवन छोटे परिवारों, सिंगल्स और कपल्स के लिए बिल्कुल सही रहेगा। यह रिहीटिंग, डिफ्रॉस्टिंग और बेसिक कुकिंग को आसान और किफायती बनाता है। 700W पावर आउटपुट और 5 पावर लेव...