नई दिल्ली, अगस्त 12 -- लोग जन्माष्टमी की तैयारी में जुट चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी। एक गृहस्थ वाली और एक मंदिरों वाली। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी और रोहिणी नक्षत्र वाले दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस साल 15 और 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी होगी। जहां कई लोग घरों में रहकर झांकियां सजाकर इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे। वहीं कुछ लोग मंदिरों में जाकर कान्हा की आराधना में जुटने की प्लानिंग कर रहे होंगे। तमाम लोग महीने भर पहले ही मथुरा-वृंदावन की टिकट भी कटवा लेते हैं ताकि जन्माष्टमी कृष्ण की जन्मभूमि पर ही मनाई जाए। वहीं कुछ लोग 1-2 दिन का प्लान लेकर यहां घूमने आते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यहां के कुछ मंदिरों में गए बिना वृंदावन की यात्रा अधूरी मानी जाती है।वृंदावन के मशहूर मंदिर दरअसल ...