नई दिल्ली, मई 29 -- Steel Stocks: स्टील कंपनी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जिंदल स्टेनलेस पर नए सिरे से 'बाय' कॉल जारी किए, जबकि टाटा स्टील और कोल इंडिया पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी, जो भारत के स्टील सेक्टर पर एक कॉन्फिडेंस अप्रोच को दिखाता है। फर्म उद्योग के लिए मजबूत संरचनात्मक समर्थन देखती है और उम्मीद करती है कि प्रमुख कंपनियां वित्त वर्ष 25 से वित्त वर्ष 27 के दौरान 8-10 प्रतिशत की वॉल्यूम सीएजीआर प्रदान करेंगी।जेफरीज की राय जेफरीज के अनुसार, अप्रैल 2025 में फ्लैट स्टील के आयात पर भारत सरकार द्वारा लगाया गया 12 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क घरेलू मुनाफे को बढ़ाने में सहायक रहा है। यह सुरक्षा शुल्क (जो 200 दिनों के लिए लागू है) जून और दिसंबर 2024 के बीच भारत में फ्लैट स्टील ...