नई दिल्ली, मार्च 1 -- आजकल के जमाने में बच्चों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में मिलते हैं। जिनमे से कुछ तो काम के होते हैं और पैरेंट्स के लिए लाइफ सेविंग की तरह काम करते हैं। वहीं कुछ बेबी प्रोडक्ट बिल्कुल यूजलेस होते हैं और इन्हें खरीदना मतलब पैसों की बर्बादी होती है। क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट कई बार तो कुछ दिन या एक-दो महीना भी ठीक से यूज नहीं हो पाते। तो अगर आप मां बनने वाली हैं तो जान लें ऐसे बेबी प्रोडक्ट के बारे में जो पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है।फैंसी बॉटल स्टरलाइजर बच्चे की बोतल को साफ करने के लिए पानी उबालने का काम गैस पर आसानी से हो जाता है। आपको अलग से बोतल स्टरलाइज करने की जरूरत नहीं होती और ऐसे प्रोडक्ट लगभग यूजलेस ही होते हैं।फूड निबलर्स छह महीने से ऊपर के बच्चों को स्टार्टिंग में फीड कराने के लिए सेमी लिक्विड फूड के लि...