मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 24 बीएलओ को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाकी बीएलओ भी इससे प्रेरणा लें। तहसील सदर के पवन शर्मा, विवेक कुमार, पूनम वर्मा, रश्मि सिंह को सम्मानित किया। कांठ के मो. परवेज, गायत्री देवी, सीमा रानी, कपिल कुमार को प्रशस्ति पत्र मिला। तहसील बिलारी के आनंद कुमार, निशांत सिंह, गीता, भगत सिंह, जगवीर सिंह, कावेरी शर्मा, सुनीता रानी, साधना सागर, भूरे सिंह, जूबी, मो. जुम्मा खान को पुरस्कृत किया गया। तहसील ठाकुरद्वारा के प्रेमपाल सिंह, संजय कुमार, हेमवीर सिंह, पूजा रानी और शहनाज जहां को पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी ने इन सभी बीएलओ को उपहार और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी बीएलओ का सक्रि...