वॉशिंगटन, अप्रैल 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद फिर से गाजा पर कब्जे वाला प्लान पेश किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि गाजा को शांत करने के लिए यही बेहतर होगा कि उस पर अमेरिका का कब्जा रहे। इसके अलावा गाजा से फिलिस्तीनियों को हटा दिया जाए और अलग-अलग देशों में उन्हें बसा लिया जाए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सबसे अच्छी चीज होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुस्लिम देशों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोग इन फिलिस्तीनियों को बसा लें तो फिर गाजा में समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि गाजा को हम 'फ्रीडम जोन' में तब्दील करना चाहते हैं। यदि फिलिस्तीनी अलग-अलग देशों में जाकर बस जाएं तो फिर गाजा में काम हो सकता है। उसे एक शांत इलाके के तौर पर विकसित किया जा सकता है। ट्रंप के इस प्लान का बेंजामि...