लखनऊ, जुलाई 6 -- यूपी की योगी सरकार सहकारी एवं कॉर्पोरेट प्रबंधन, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईसीसीएमआरटी) के प्रशिक्षकों पर मेहरबान हो गई है। इन्हें पहले से डेढ़ गुना मानदेय मिलेगा। इन्हें अब 10 हजार के बजाय 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। रविवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की चौथी वर्षगांठ पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि, बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण समिति (एम-पैक्स) को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 15 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी। इससे पहले उन्हें 10 लाख रुपये तक ऋण दिए जाने की व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति के लिए जिला सहकारी बैंकों द्वारा 6,700 एम-पैक्स को उर्वरक व्यवसाय...