नई दिल्ली, मई 27 -- भारत का स्टील मंत्रालय कम राख वाले मेटलर्जिकल कोक पर आयात प्रतिबंध बढ़ाने के पक्ष में है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में ही अब इसकी पर्याप्त मात्रा में सप्लाई उपलब्ध है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टील मंत्रालय के इस फैसले से उन इस्पात निर्माताओं को झटका लगा सकता है, जो विदेशी खरीद पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कच्चे इस्पात उत्पादक भारत ने दिसंबर में कम राख वाले मेट कोक के आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध लगाए थे, देश-विशिष्ट कोटा निर्धारित किया था और जनवरी से जून के लिए खरीद को 1.4 मिलियन मीट्रिक टन तक सीमित कर दिया था।क्या है डिटेल रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा, "हम विस्तार के पक्ष में हैं, क्योंकि घरेलू क्षमता का उपयोग किया जाना चाहिए।" सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि विचार-विमर्श...