रीवा, सितम्बर 24 -- रीवा के उद्यानिकी में एक पेड़ है कृष्ण बरगद, जिसे संरक्षित करने का काम वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। हालांकि यह पेड़ अभी छोटा है, पर इस इस पेड़ की खासियत इसकी पत्तियां हैं, इसके बड़े पत्ते कटोरी के जैसे होते हैं और छोटे पत्ते चम्मच की तरह होते हैं। कहा जाता हैं कि भगवान कृष्ण पड़ोस के घरों से माखन चुराया करते थे, और मां यशोदा की डांट से बचने के लिए भगवान चुराया हुआ माखन इस पेड़ के पत्तों की कटोरी बनाकर वहीं छिपा देते थे। मान्यता है कि तभी से इस पेड़ की पत्तियों का आकार कटोरी जैसा हो गया। कान्हा' ने जिस 'पेड़' के पत्तों में रखकर माखन खाया था, उसकी हर डाल पर आज भी 'कटोरी-चम्मच' जैसे आकार में पत्ते उगते हैं। दुर्लभ, दिव्य और अलौकिक माना जाने वाले इस कृष्ण बरगद का पेड़ रीवा के वन विभाग के उद्यानिकी में मौजूद है। हालांकि ...