नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सीमेंट सेक्टर की लीडिंग कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए 1:52 शेयर स्वैप रेश्यो की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह 1,800 करोड़ रुपये के खर्च के साथ वायर और केबल कारोबार में एंट्री करेगी। बता दें कि यह आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है। इसका सीमेंट सेक्टर में दबदबा है। सीमेंट सेक्टर में कंपनी की टक्कर अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट से होती है।1:52 शेयर स्वैप रेश्यो की वजह दरअसल, अल्ट्राटेक सीमेंट अपने कारोबार विस्तार के लिए केसोराम इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर रही है। इसी के तहत इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 52 शेयरों के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट का एक शेयर जारी किया जाएगा। यह योजना 1 मार्च, 2025 से प्रभावी होगी। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर की बात करें तो 10968.45 रुपये ...