नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- शाओमी की नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 17 Series ने तहलका मचा दिया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- शाओमी 17, शाओमी 17 प्रो और शाओमी 17 प्रो मैक्स आते हैं। ये फोन 26 सितंबर को लॉन्च हुए हैं। लॉन्च के बाद चीन में शुरू हुई पहली सेल में इस सीरीज ने कमाल कर दिया। शाओमी ने वीबो पर नई सीरीज के स्मार्टफोन्स की ताबड़तोड़ सेल की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि शाओमी 17 सीरीज के तीनों फोन ने सेल शुरू होने के पांच मिनट में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। पहली सेल में नई सीरीज के कितने फोन बिके इसकी डीटेल जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यूजर्स से मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स की बदौलत शाओमी 17 लाइनअप कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन सीरीज का हिस्सा बन सकती है। शाओमी के ये फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑ...