नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- बैंक अकाउंट से पैसे निकालने हों या फिर ऑनलाइन पेमेंट करना हो, डेबिट कार्ड बहुत काम आता है। इसी तरह क्रेडिट कार्ड की मदद से भी भुगतान कहीं आसान हो जाता है। हालांकि, इन कार्ड्स की सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी अगर कुछ है तो वह होता है इनका चार अंकों का PIN नंबर। इसका सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है और इसे कमजोर नहीं होना चाहिए। कई बार यूजर्स ऐसे पिन नंबर बना लेते हैं, जिन्हें याद रखना आसान रहे लेकिन ऐसे पिन नंबर आसानी से हैक किया जा सकते हैं। अगर आपने भी इन नंबर्स को अपना पिन बनाया है तो फौरन बदल लेना चाहिए। ऐसे पिन नंबर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि आपका डाटा लीक होने जैसे स्थिति में अटैकर्स सीधे आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।1. सिंपल और सीक्वेन्शियल नंबर - 1234 - 1111, 2222, 3333, 0000 - 4321 (उल्टा सीक्वे...