नई दिल्ली, मार्च 3 -- दो रेल कंपनियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) को सरकार ने सोमवार 3 मार्च को नवरत्न का दर्जा दिया है। IRCTC के साथ तेजी के साथ 676.05 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, IRFC के शेयर BSE में गिरावट के साथ 111.15 रुपये पर बंद हुए। पहले इन दोनों कंपनियों को मिनी रत्न का दर्जा मिला हुआ था। 26 हुई नवरत्न कंपनियों की संख्याडिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की तरफ से एक्स पर साझा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के नवरत्न में अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी है। अब ये 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियां बन गई हैं। IRCTC, रेल मिनिस्ट्री के तहत आती...