नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- फाइनेंशियल ईयर 2025 ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए नई इबारत लिखी है। इस FY के 12 महीने के दौरान धीरे-धीरे ओला इलेक्ट्रिक ने देश की नंबर-1 कंपनी का ताज गवां दिया। तो धीरे-धीरे बजाज चेतक ईवी और टीवीएस आईक्यूब ने शानदार ग्रोथ दर्ज कर ली। 31 मार्च, 2025 (FY2025) को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में टीवीएस आगे रहने में कामयाब रही है। वहीं, बजाज ने अंतर को पहले से कहीं ज्यादा कम कर दिया है। टीवीएस ने लगभग 2.73 लाख आईक्यूब बेचे। जबकि बजाज चेतक की लगभग 2.60 लाख यूनिट की तुलना में 13,000 यूनिट की बढ़त हासिल की। फाइनेंशियल ईयर 2024 में यह अंतर लगभग 74,000 यूनिट का था। टीवीएस और बजाज दोनों ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, दोनों ने पहली बार एक फाइनेंशियल ईयर में 2.5 लाख से ज़्यादा इकाइयाँ बेची हैं। आईक्यूब की बिक्...