नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नया साल अक्सर लोग तभी समझते हैं, जब कैलेंडर में तारीख 31 दिसंबर से 1 जनवरी हो जाती है। वेस्टर्न कल्चर के मुताबिक, दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में 1 जनवरी को ही लोग नया साल मनाने लगे हैं और पटाखे जलाते हैं। सिर्फ यही नहीं आजकल लोग नए साल को खास बनाने के लिए अलग जगहों पर घूमने का प्लान भी बना लेते हैं। अगर आप भी नए साल पर किसी शहर या देश की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो जरा रुक जाइये। कई ऐसे देश हैं, जहां पर 1 जनवरी को नया साल सेलिब्रेट नहीं किया जाता, बल्कि इन जगहों पर इनके कल्चर के हिसाब से नया साल मनाया जाता है। चलिए आपको इन देशों के बारे में बताते हैं।1- चाइना चाइना में 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता, बल्कि यहां पर चंद्रमा के मुताबिक तारीख मानी जाती है। चीन में 21 जनवरी से 20 फरवरी के बीच ही नया साल मनाया जाता ह...