नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब नाग अश्विन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं है। इस बात की आधिकारिक घोषणा फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर कर दी है। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने मेकर्स के सामने 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल करने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। इन्हीं शर्ताें की वजह से दीपिका को फिल्म से निकाला गया है।कौन-सी शर्तें? बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने 'कल्कि 2898 एडी' के मुकाबले सीक्वल के लिए 25% ज्यादा फीस की मांग रखी। उन्होंने केवल सात घंटे की शूटिंग शिफ्ट मांगी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी सपोर्टिंग टीम के लिए 5-स्टार होटल डिमांड किया। प्रोडक्शन टीम ने कई बार एडजस्ट करने की कोशिश की, यहां तक कि लंबी शूटिंग शेड्यूल क...