नई दिल्ली, फरवरी 25 -- शराब नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश हुई। इस रिपोर्ट में शराब नीति से सरकारी खजाने को 2000.68 करोड़ के नुकसान की बात कही गई है। रिपोर्ट पेश होने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग जारी है। इस बीच आतिशी ने बड़ा दावा किया है। आतिशी का कहना है कि शराब नीति में 2 हजार करोड़ा का नुकसान तीन लोगों की वजह से हुआ है। इसी के साथ उन्होंने इन तीन लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग की है। आतिशी ने कहा, बड़ा सवाल ये है कि सरकारी खजाने में 2 हजार करोड़ रहने के पीछे किसका हाथ है? आतिशी ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दखलअंदाजी के कारण शराब नीति ठीक से लागू नहीं हुई जिसके चलते नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, नीति को लागू करने से र...