कुशीनगर, जुलाई 13 -- कुशीनगर। बिजली बिल और बकाया देयों को दुरुस्त कराने के लिए परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन 17 से 19 जुलाई तक विद्युत मेगा कैंप लगाने जा रहा है, जिसमें उपभोक्ता अपने संबंधित उपकेंद्र पर पहुंचकर पुराने पंजीकरण पर भी बिजली बिलों में गड़बड़ी को ठीक कराकर उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिल में छूट का लाभ उठा सकते हैं। पडरौना डिवीजन के एक्सईएन संजय सागर ने शनिवार को बताया कि जो लोग बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान हैं, उनकी समस्या के समाधान के लिए 17, 18 एवं 19 जुलाई को खंड स्तर पर मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उनकी शत प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण इस मेगा कैंप में कर दिया जाएगा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से लगने वाले इस शिविर में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, ब...