नई दिल्ली, जून 18 -- अंकज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति के बर्थ डेट की मदद से उसके गुण और व्यवहार के बारे में कई बातों का अनुमान लगाया जा सकता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक होते हैं और राशियों की तरह ही हर मूलांक का संबंध भी किसी न किसी ग्रह से होता है। किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे ही आपका मूंलाक कहा जाएगा। वहीं, जब आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे भाग्यांक कहा जाएगा। उदाहरण के लिए 6, 15 और 24 को जन्में लोगों का मूलांक 6 (6+0=1+5=2+4=6 होता है। अंकज्योतिष के अनुसार कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। ऐसे लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है। आइए जानते हैं किन लोगों...