शाहजहांपुर, अक्टूबर 14 -- यूपी के शाहजहांपुर और अमरोहा में इन दिनों बुखार का प्रकोप चल रहा है, इसकी चपेट में आने से कइयों की जान भी जान रही है। इस बुखार से ज्यादातर बच्चे प्रभावित होकर दम तोड़ रहे हैं। अभी हाल में चार लोगों की बुखार से मौत हो गई। शाहजहांपुर में भाई-बहन ने दम तोड़ दिया जबकि अमरोहा में भी दो लोगों की बुखार से मौत हो गई। शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ क्षेत्र के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब बुखार से उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। परिवार मां जालिपा देवी मंदिर के सामने छोटी दुकान लगाकर गुजर-बसर करता है। मरने वाले बच्चों में बबली और रामू का आठ वर्षीय अजय और छह वर्षीय किरण शामिल हैं। दोनों को तेज बुखार हुआ था, इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। मरने वाले दोनों बच्चों के अलावा आठ माह का कृष्णा बीमार है, जबकि तीन साल की ...