नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पहलगाम में हुई आतंकी घटना को देखते हुए यूपी पुलिस ने भी नेपाल सीमा के साथ संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलों की सीमाओं के साथ टोल प्लाजा पर पुलिस बल बढ़ाने को कहा गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को जिलों के कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को ऐसे निर्देश दिए हैं।डीजीपी ने नेपाल की सीमा से सटे जिलों महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर में सतर्कता बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही एसएसबी के अफसरों से समन्वय रखने के निर्देश दिए हैं। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों में हाई अलर्ट किया गया है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए है कि सभी कप्तान त्वरित प्रभाव से अपने क्षेत...