नई दिल्ली, जून 9 -- जो बच्चे सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ओलंपियाड में कमाल कर चुके हैं, खेल के मैदान में जलवा बिखेरा है या फिर कला के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है, उनके लिए खुशखबरी है। अब इंजीनियरिंग के सबसे बड़े मंदिर यानी IIT में दाखिला सिर्फ जेईई एडवांस्ड से ही नहीं, बल्कि खास टैलेंट के जरिए भी मुमकिन होगा।किन्हें मिलेगा फायदा?अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ओलंपियाड में मेडल जीतने वाले होनहारखेलों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीसंगीत, नृत्य, नाट्य या अन्य कलाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कलाकार साल 2025-26 के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ JEE Advance के जरिए ही नहीं, बल्कि खेल, फाइन आर्ट्स और साइंस ओलंपियाड में कमाल द...