नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा त्योहारी तोहफा दिया है। सरकार ने जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। अब DA/DR की दर 55% से बढ़कर 58% हो गई है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी।लेवल-1 कर्मचारियों को कितना फायदा? लेवल-1 केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी Rs.18,000 होती है। 3% DA हाइक से इनकी आय में Rs.540 प्रति माह की अतिरिक्त वृद्धि होगी। अब लेवल-1 कर्मचारी को बेसिक पर कुल Rs.10,440 (58% of Rs.18,000) DA मिलेगा।पेंशनरों को फायदा न्यूनतम पेंशन Rs.9,000 वाले पेंशनरों को Rs.270 प्रति माह की अतिरिक्त राहत मिलेगी...