नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- बॉलीवुड की कुछ हिरोइनों ने ऐसा कदम उठाया है, जो सच में काबिल-ए-तारीफ है। इन्होंने शादी से पहले ही बच्चों को गोद लेकर मां बनने का फैसला लिया। लोगों ने इनके फैसले पर सवाल उठाए, लेकिन इन्होंने रूढ़िवादी सोच को तोड़ा। आइए आपको इन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं।रवीना टंडन 1995 में रवीना टंडन सिर्फ 21 साल की थीं, तभी उन्होंने अपनी कजिन की दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया। लोगों ने सवाल उठाया, लेकिन रवीना पीछे नहीं हटीं। आज उनकी गोद ली हुई एक बेटी एयर होस्टेस हैं और दूसरी इवेंट मैनेजर।सुष्मिता सेन सुष्मिता ने 2000 में रेनी को गोद लिया और फिर बाद में अलीशाह को। उस वक्त भी लोग ताने मारते रहे, लेकिन सुष्मिता अपने फैसले पर डटी रहीं। आज रेनी 25 साल की हो गई हैं और सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है...