नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- हिंदी फिल्मों में अक्सर हीरो की परफॉरमेंस, एक्शन की बात होती आई है। अपनी फिल्मों के लिए ये मेल एक्टर फिल्म की हीरोइन से कई ज्यादा फीस लेते हैं। लेकिन बॉलीवुड की इन हीरोइन ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से फिल्म के हीरो को पीछे छोड़ दिया। कई एक्ट्रेसेज ने अपनी इन फिल्मों के लिए अवार्ड भी जीता था।श्रीदेवी- चालबाज (1989) बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी ने 'चालबाज़' में जुड़वां बहनों अंजू और मंजू का डबल रोल निभाया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग ने ऑडियंस को खूब हंसाया और रुलाया भी। फिल्म में सनी देओल और रजनीकांत जैसे एक्टर्स थे। लेकिन इसके बावजूद श्रीदेवी ने अपनी परफॉर्मेंस इम्प्रेस कर दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला था। View this post on Instagram A post shared by @Sridevi ۷۸۶ (@_sridevi...