दिल्ली, अप्रैल 21 -- दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन सरकार होने वाली है। एमसीडी चुनाव से आम आदमी पार्टी ने कदम पीछे खींच लिए हैं। उधर लोकसभा चुनाव में गठबंधन की साथी रही कांग्रेस ने आप के इस कदम की आलोचना की है। दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी वालों को दिल्ली के लोगों से कोई मतलब नहीं है। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एमसीडी मेयर चुनाव से आम आदमी पार्टी के दूर रहने के फैसले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह दुख की बात है कि दिल्ली ने उन्हें असली बदलाव लाने का मौका दिया,लेकिन अब वे 2025 के एमसीडी मेयर चुनाव से पीछे हटते दिख रहे हैं। यह वही पार्टी है जिस पर 11 साल तक दिल्ली सरकार चलाने का भरोसा किया गया था। फिर भी,वे देने मे...