नई दिल्ली, मई 5 -- पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा अपने चरम पर है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविन्द्र रैना द्वारा भारतीय जवानों के साथ बनाई गई रील ने राजनैतिक हलचल बढ़ा दी है। भाजपा नेता की इस रील को कांग्रेस पार्टी ने आड़े हाथों लेते हुए इस रील को डालने के समय पर सवाल उठाया। वहीं सोशल मीडिया पर भी रैना को अपनी इस रील के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर डाली गई इस 14 सेकेंड की वीडियो में रैना भारतीय जवानों के साथ बर्फ पर चहलकदमी करते और दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए रैना पर आरोप लगाया कि उन्हें पहलगाम में हुई आतंकी घटना का कोई दुख नहीं है। पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "कश्मीर में हमारे 28 लोगों को आतंकियों ने मार दिया। इस घटना से पूरा देश आहत है, शोक...