बहराइच, मार्च 10 -- बहराइच। खबर के साथ छपी फोटो पर गौर करिए। यह शहर के एक पेट्रोल पंप की तस्वीर है। जहां बिना हेलमेट पेट्रोल देने से कर्मी हाथ खड़ा कर लेते हैं। हवाला देते है कि सीसी कैमरे में सबकुछ कैद हो रहा है, लेकिन उसी के बगल बाइक पर बोरी व उसके ऊपर डिब्बा लादकर ऊपर से सवार युवक को सहज भाव से पेट्रोल देने से कर्मी हिचके नहीं, बल्कि उसकी तरकीब को शाबाशी देते रहे। नियमों को तोड़ रहे इस बाइक सवार पर न तो कार्रवाई की चिंता न हीं हादसे का डर दिखा। लेकिन नियमों की दुहाई देने वाले पेट्रोल संचालक भी इस पर मौन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...