समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- चकमेहसी। सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी रविवार को चकमेहसी थाना पहुंच कर कई कांडों का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांडों के आईओ को कई दिशा निर्देश दिया। वहीं सदर इंस्पेक्टर ने सोरमार गांव में अर्जुन ठाकुर के घर में बीते दिनों हुए चोरी मामले की छानबीन की। बताया गया है कि बंद घर से लाखों के जेवरात और नगद की चोरी को लेकर पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी है। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष शब्बीर खान, एसआई रामनाथ राय, एएसआई संजीव कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...