लखीमपुरखीरी, जून 25 -- वर्ष 2025-26 के लिए इन्स्पायर अवार्ड योजना के तहत छात्र-छात्राओं के आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन 15 सितम्बर तक चलेंगे। छात्र-छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। हर स्कूल से कम से कम पांच बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य दिया गया है। जारी किए गए आदेश में निदेशक बेसिक शिक्षा ने कहा है कि शिक्षक बच्चों को मौलिक विचार विकसित करने में मार्गदर्शन देंगे। छात्र-छात्राओं को नवाचार के लिए प्रेरित किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण व उत्कृष्ट नवाचारों के उदाहरणों को विद्यार्थियों के मध्यम साझा करें। नवाचारों पर आधारित अभिनव कहानियां किताब का उपयोग कराया जाएगा। विद्यालय परिसर में आईडिया बॉक्स रखा जाएगा। जहां छात्र-छात्राएं अपने नए तकनीकी विचारों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर सकें। इंस्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत नामांकन करने वाले छा...