गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मियों के संगठन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इन्श्योरेंस वर्कर्स का 19 वां त्रयवार्षिक अधिवेशन आगामी 9 और 10 फरवरी को राजस्थान के अजमेर में आयोजित होगा। मंत्री हिमांशु कुमार दूबे ने बताया कि अधिवेशन में पूरे देश से लगभग 1200 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसमें गोरखपुर का भी प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा। अधिवेशन में निगम में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती, अस्थायी एवं दैनिक वेतन भोगियों का निगम में समायोजन, बीमा में एफडीआई समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...