लखनऊ, जुलाई 21 -- औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल 'नंदी ने किया उद्यमी मित्रों के एचआरएमएस पोर्टल का शुभारंभ लखनऊ, विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास, प्रोत्साहन संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी ' ने सोमवार को इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में उद्यमी मित्रों के लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली 'एचआरएमएस पोर्टल का शुभारंभ किया। उद्यमी मित्रों के प्रशासनिक कार्य अब डिजिटल होंगे। इस बैठक में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन से जुड़े विषयों के साथ-साथ इन्वेस्ट यूपी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। यह एचआर पोर्टल, निवेश सारथी पोर्टल के अंतर्गत संबद्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री उद्यमी मित्रों की उपस्थिति, अवकाश, वेतन और अन्य मानव संसाधन संबंधी कार्यों को डिजिटल, पारदर्श...