अजित खरे, अप्रैल 13 -- उत्तर प्रदेश में उद्यमियों की निवेश परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बनी इन्वेस्ट यूपी का अब पूरी तरह कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए 1972 में बने सार्वजनिक उपक्रम पिकप को इन्वेस्ट यूपी में विलय करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विधिक और वित्तीय विशेषज्ञों की राय लेकर विलय का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। पिकप की देनदारी और लेनदारी के निस्तारण के लिए टास्क फोर्स बनेगी। इन्वेस्ट यूपी को अब बड़ा लक्ष्य दिया गया है। वह दिल्ली, मुंबई और बंगुलरु में अपने नए कार्यालय खोलेगा। इसलिए उसे और मजबूती देने के लिए पिकप (द प्रदेशीय इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन आफ उत्तर प्रदेश लिमिटेड) को उसमें विलय करने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। औद्योगिक विकास विभाग का मानना है कि दोनों संस्थाएं ही नए उद्योगों को लगाने में न...